अंतर्राष्ट्रीय
28-Apr-2025


तेहरान,(ईएमएस)। ईरान के बंदर अब्बास पोर्ट पर शनिवार को हुए भीषण विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है, जबकि 1200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। यह हादसा शाहिद राजाई पोर्ट के सिना कंटेनर यार्ड में हुआ, जहां ऑयल और अन्य पेट्रोकेमिकल प्रोडक्ट्स का स्टोरेज किया जाता था। बताया जा रहा है कि शुरुआती जांच में सामने आया था कि ज्वलनशील पदार्थों के स्टोरेज में गंभीर लापरवाही के चलते ही यह विस्फोट हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाके के बाद इलाके में आग तेजी से फैली थी, जिससे आस-पास खड़े सैकड़ों कंटेनर क्षतिग्रस्त हो गए। कई किलोमीटर दूर तक धमाके की आवाज सुनी गई थी और काले बांदलों में तब्दील होता धुंआ देखा गया था। विशेषज्ञों की मानें तो ईरान पर लगे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के कारण उसे आधुनिक सुरक्षा उपकरण और रखरखाव की तकनीक हासिल नहीं हो पाई है, जिस कारण ऐसी इंडस्ट्रियल दुर्घटनाओं की आशंका सदा से बनी रहती है। व्यापारिक केंद्र है शाहिद राजाई पोर्ट ईरान का शाहिद राजाई पोर्ट एक प्रमुख समुद्री व्यापारिक केंद्र है, जो राजधानी तेहरान से लगभग 1000 किमी दूर स्थित है। यह पोर्ट देश के लगभग 85 फीसद कंटेनर ट्रैफिक को संभालता है। हिदायत/ईएमएस 28अप्रैल25