अंतर्राष्ट्रीय
28-Apr-2025
...


रोम,(ईएमएस)। ईसाई कैथोलिक समुदाय के धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के बाद उनकी कब्र की पहली तस्वीर सार्वजनिक की गई है। इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि श्रद्धांजलि स्वरूप उनकी कब्र पर एक सफेद गुलाब रखा गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पोप को अंतिम सम्मान देने के लिए सांता मारिया मैगियोरे बेसिलिका पहुंच रहे हैं। पोप फ्रांसिस की कब्र पर रखे सफेद गुलाब वाली तस्वीर ने दुनियाभर में उनके अनुयायियों के बीच भावनात्मक माहौल पैदा कर दिया है। यहां बताते चलें कि पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार शनिवार को रोम स्थित सांता मारिया के पवित्र स्थल पर किया गया। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को सार्वजनिक प्रसारण से दूर रखा गया था। चर्च अधिकारियों के मुताबिक, यह निर्णय पोप की इच्छा और चर्च की परंपरा के अनुरूप लिया गया था। गौरतलब है कि 21 अप्रैल को 88 वर्ष की उम्र में स्ट्रोक और हार्ट फेलियर के कारण पोप का निधन हो गया था। इसके बाद तीन दिनों तक उनके पार्थिव शरीर को वेटिकन सिटी के सेंट पीटर्स बेसिलिका में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, जहां दुनियाभर से आए राष्ट्राध्यक्षों, उनके प्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। हिदायत/ईएमएस 28अप्रैल25