कोरबा (ईएमएस) ग्रीष्म अवकाश के पूर्व प्राथमिक शाला मुढ़ाली में पढ़ाई तिहार का शुभारंभ सरपंच उर्मिला कंवर ने किया। प्रधान पाठिका नीलमणी एक्का ने सरपंच को शाल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही विद्यालय की समस्याओं, मांगों एवं उपलब्धियों पर विशेष चर्चा की गई। इस मौके पर सहायक शिक्षिका श्रद्धा शर्मा के द्वारा अलग-अलग काउंटर्स एवं सपोर्ट कार्ड के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां कराई गईं। जिसमें कक्षा पहली के लक्षित बच्चों ने बड़े ही आनंद दायक माहौल एवं खेल-खेल में शैक्षिक गतिविधियों में भाग लिया। श्री शर्मा ने उपस्थित सभी माताओं को अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के तहत पढ़ाई तिहार को चरितार्थ करने हेतु प्रेरित किया। सभी माताओं ने भरोसा दिलाया कि इस ग्रीष्मावकाश में भी हम मोहल्ला क्लास के रूप में सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को अनवरत जारी रखेंगे। पढ़ाई तिहार के अंतर्गत एक्टिव मदर का चयन कर उनको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती कंवर, शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष गणेशी कंवर, उपाध्यक्ष नंदनी किरण, प्रधान पाठिका नीलमणी एक्का, सहायक शिक्षक शिवकुमार श्रीवास, सहायक शिक्षिका श्रद्धा शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका सहित बड़ी संख्या में माताएं उपस्थित रहीं। 28 अप्रैल / मित्तल