नई दिल्ली,(ईएमएस)। रविवार को भारत से 627 लोगों को अटारी-वाघा बॉर्डर से बीते 5 दिनों में ही कम से कम 627 पाकिस्तानी भारत छोड़ चुके हैं। इनमें 9 डिप्लौमैट और अधिकारी भी शामिल हैं। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत से पाकिस्तानियों को तुरंत वापस जाने का आदेश दे दिया गया था। बता दें कि सरकार ने शॉर्ट टर्म वीजा होल्डर्स की 12 कैटिगरी के लोगों को तत्काल पाकिस्तान लौटने का आदेश जारी किया था। रविवार को ही सरकार की तरफ से दी गई समय सीमा खत्म हो गई है। गुरुवार को 115 भारतीयों ने पाकिस्तान छोड़ दिया वहीं 28 पाकिस्तानी अपने देश लौटे। 25 अप्रैल को 287 पाकिस्तानी और 191 भारतीय अपने घरों को लौटे। शनिवार को 75 पाकिस्तानियों ने बॉर्डर क्रॉस किया। सार्क वीजा पर भारत में रहने वालों को वापस जाने के लिए 26 अप्रैल तक का समय दिया गया था। वहीं जिन लोगों के पास मेडिकल वीजा था उन्हें 29 अप्रैल तक का समय दिया गया। रविवार को वीजा ऑन अराइवल, बिजनस, फिल्म, जर्नलिस्ट, ट्रांजिट, कॉन्फ्रेंस, माउंटेनियरिंग, स्टूडेंट, विजिटर, ग्रुप टूरिस्ट, तीर्थयात्री कैटिगरी के वीजा वालों के लिए भी देश छोड़ने की समय सीमा खत्म हो गई है। सेना, नौसेना और पाकिस्तानी हाई कमीशन में वायुसेना का सलाहकारों को देश छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। 756 लोग बॉर्डर के रास्ते वापस आए पाकिस्तान से भी 756 लोग बॉर्डर के रास्ते वापस आए हैं। इनमें 14 डिप्लोमैट और अधिकारी भी शामिल हैं। पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरियों के लिए भारत छोड़ो नोटिस जारी कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तानी अटारी-वाघा बॉर्डर से भी बड़ी संख्या में वापस जाने लगे। रविवार को भी कम से कम 237 लोगों ने बॉर्डर क्रॉस किया। इनमें 115 लोग पाकिस्तान से भारत वापस आने वाले भी थे। वीरेंद्र/ईएमएस/28अप्रैल2025 -----------------------------------