28-Apr-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) मानव सेवा द्वारा सशक्त राष्ट्र निर्माण हेतु संकल्पित संस्था भारत विकास परिषद अहिल्या नगरी शाखा इंदौर की नवगठित कार्यकारिणी ने इस भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने हेतु शीतल जल सेवा के मद्देनजर अध्यक्षा श्रीमती सीमा माहेश्वरी के नेतृत्व में शहर के दो स्थानों पर प्याऊ लगाकर वाटर कूलरों की सौगात प्रदान की है और यह प्रयास निरंतर जारी है इसी तारतम्य में परिषद के सक्रिय सदस्य मनोज मंत्री एवं परिवार द्वारा वित्त पोषित शीतल जल प्रदायक संयत्र की स्थापना रामबाग स्थित दत्त मंदिर परिसर में की। दत्त मंदिर के मुख्य पुजारी जी ने विधिवत पूजा अर्चना कर इस वाटर कूलर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जल सेवा प्रभारी नीरज अग्रवाल ने कहा कि पहले के जमाने में शहर में जगह जगह ठंडे पानी की प्याऊ लगाई जाती थी जो समय के साथ बंद होती चली गई। उसी परम्परा की जीवित रखने के लिए परिषद द्वारा जल सेवा प्रकल्प स्थाई रूप से चलाया जाता है। प्रचार मंत्री राजकुमार जैन ने बताया कि इस वर्ष पहली प्याऊ 2 अप्रैल को आर्य समाज मंदिर मल्हार गंज में स्थापित की गई थी और उसके बाद अब राम बाग क्षेत्र में दूसरी प्याऊ स्थापित की गई है। इस अवसर पर महिला संकाय प्रमुख श्रीमती सुनीता गुप्ता ने कहा कि यहां खड़े होकर यह देखना अत्यंत सुखद रहा कि प्याऊ का शुभारंभ होते ही इस भीषण गर्मी में सड़क से गुजर रहे लोग शीतल जल से अपनी प्यास बुझाने आने लगे थे। सचिव प्रदीप धनोतिया द्वारा इस शीतल जल संयत्र की स्थापना, संचालन और रखरखाव के बारे में जानकारी दी गई और वहां उपस्थित सदस्य परिवारों, दत्त मंदिर के भक्त गणों, स्थानीय रहवासी और अन्य लोगों का आभार प्रकट किया। आनन्द पुरोहित/ 28 अप्रैल 2025