राज्य
28-Apr-2025


इन्दौर (ईएमएस) मुखबिर सूचना पर फर्जी मार्कशीट बनाने के एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी पुरानी मार्कशीट को एडिट करके नई फर्जी मार्कशीट बनाते थे। मामला खजराना थाना क्षेत्र का है। खजराना थाना पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर जावेद खान के साइबर कैफे पर छापा मारा तो वहां सैकड़ों फर्जी मार्कशीट बरामद हुई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जावेद से पूछताछ के बाद दो अन्य आरोपियों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम जावेद पिता अब्दुल रऊफ खान निवासी श्रीनगर काकड़, मोहम्मद अजरूद्दीन पिता मोहम्मद शमसुद्दीन निवासी 18 ए हिना पैलेस कालोनी और मोहम्मद रियाज पिता मोहम्मद शमसुद्दीन निवासी 18 ए हिना पैलेस इंदौर है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर इस फर्जीवाड़े में शामिल और लोगों की तलाश कर रही है। आनन्द पुरोहित/ 28 अप्रैल 2025