28-Apr-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम आदर्श नगर कॉलोनी के बच्चों की चित्रकला में छुपी प्रतिभा को सामने लाने प्रेरणा महिला मंडल की ओर से चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया। साथ ही कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रीष्मकालीन छुट्‌टी के सदुपयोग को लेकर जागरूक करना भी रहा। स्पर्धा में 5 से 12 आयु वर्ग के कुल 15 बच्चों ने हिस्सा लिया और चित्रकला में अपनी प्रतिभा दिखाई। स्पर्धा के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता विकेश झा व राजेश पटेल ने स्पर्धा के विजेता अनन्य कुमार व उपविजेता जसप्रीत सिंह के साथ ही तीसरे स्थान पर रहीं अनन्या कुमारी को पुरस्कृत किया। प्रतिभागी सभी बच्चों को आगे भी इसी तरह से प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने और जीवन में आगे बढ़ने प्रेरित किया। भाजपा नेता श्री झा ने कहा कि बच्चों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से चित्रकला स्पर्धा का आयोजन प्रेरणा महिला मंडल की सराहनीय पहल है। ऐसे आयोजन में बच्चों के भाग लेने पर भविष्य की स्पर्धाओं की तैयारी भी होती है। राजेश पटेल ने कहा कि इस तरह के मंच मिलने से बच्चों की प्रतिभा सामने आती है। संगठन की सदस्य निक्की कौर ने कहा कि प्रतिभागी बच्चों को भविष्य में आगे बढ़ाने प्रेरित किया गया। 28 अप्रैल / मित्तल