नईदिल्ली (ईएमएस)। ब्रिटिश कंपनी लोटस एमिरा स्पोर्ट्स कार है, इसमें दो इंजन विकल्प दिए गए हैं। यह कार न केवल लोटस की रेसिंग विरासत को आगे ले जाती है, बल्कि आधुनिक ड्राइविंग अनुभव को भी नए स्तर पर लेकर जाती है। हाल ही में ऑटो एक्सपर्ट पीयूष पंजाबी को इसे चंडीगढ़ में चलाने का मौका मिला और उन्होंने इसे एक यादगार अनुभव बताया। एमिरा का मिड-इंजन लेआउट इसे बेहतरीन वेट डिस्ट्रीब्यूशन देता है, जिससे इसकी हैंडलिंग खासकर टेढ़े-मेढ़े रास्तों या हाईवे पर भी शानदार बनी रहती है। इस कार में दो इंजन विकल्प दिए गए हैं पहला 2.0 लीटर इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन जो मर्सिडीज़ ए 45 एस एएमजी से लिया गया है और शानदार रिस्पॉन्स देता है। दूसरा 3.5 लीटर का सुपरचार्ज्ड वी6 इंजन है, जो टोयोटा से लिया गया है और यह रॉ पावर व दमदार परफॉर्मेंस का अनुभव देता है। यही इंजन 400 एचपी की ताक़त और 420 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध कराया गया है। एमिरा की बॉडी में कार्बन फाइबर जैसे हल्के मटीरियल्स का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसकी चुस्ती और थ्रॉटल रिस्पॉन्स शानदार हो जाता है। वहीं इसका इंटीरियर बेहद सादा, साफ़ और फंक्शनल है, जहां हर कंट्रोल ड्राइवर की पहुंच में है और रोड फोकस बनाए रखने में मदद करता है। इसकी डिज़ाइन लोटस की एविजा हाइपरकार से प्रेरित है, और एयरोडायनामिक शेप से स्पीड के साथ स्टेबिलिटी और कंट्रोल भी बढ़ता है। सुदामा/ईएमएस 28 अप्रैल 2025