अफॉर्डेबल मोटरसाइकिलों के साथ भारतीय बाजार में रीएंट्री की योजना नई दिल्ली (ईएमएस)। सीएफ मोटो कंपनी जल्द ही अपनी नई अफॉर्डेबल मोटरसाइकिलों के साथ भारत में वापसी करने वाली है। सीएफ मोटो की योजना भारतीय बाजार में अपनी सीएफ मोटो 45 एमटी एडवेंचर मोटरसाइकिल के साथ एंट्री करने की है, जो भारतीय बाजार में कंपनी की दूसरी इनिंग होगी। कंपनी ने मकिना मोटो एक्सपो 2025 में अपनी सीएफ लाइट रेंज का ऐलान किया है, जो बजट ब्रांड के तहत दुनियाभर में लॉन्च की जाएगी। पिछले कुछ सालों में, सीएफ मोटो ने चीन और अन्य विकसित बाजारों में प्रीमियम बाइक्स को लॉन्च किया है, जिनमें 300सीसी और उससे ऊपर के इंजन वाले मॉडल्स शामिल हैं। कंपनी का मानना है कि एंट्री-लेवल प्रीमियम मोटरसाइकिलों का एक बड़ा बाजार है, लेकिन इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करना चाहती है कि इसकी प्रतिष्ठित सीएफ मोटो ब्रांड की छवि प्रभावित न हो। इसी कारण, सीएफ मोटो ने अपनी नई सीएफ लाइट रेंज पेश करने का निर्णय लिया है, जिसमें 250एनके लाइट, 250 एसआर लाइट और डुअल 230 बाइक्स शामिल हैं। ये सभी बाइक्स भारतीय बाजार में निर्मित की जाएंगी। 250एसआर लाइट और 250 एनके लाइट में 249 सीसी के सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन होंगे, जो करीब 27बीएचपी और 22 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेंगे। जबकि डुअल 230 में 223 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन लगाया जाएगा। हालांकि, कंपनी का ध्यान भारतीय बाजार में 450 सीसी और उससे ऊपर के सेगमेंट पर ज्यादा रहेगा। सुदामा/ईएमएस 28 अप्रैल 2025