क्षेत्रीय
28-Apr-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) । श्रमजीवी पत्रकारों के स्वास्थय और सुरक्षा को सुनिश्चित करने की थीम पर अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर 1 मई 2025 को प्रातः 10 बजे फुलबाग स्थित ग्वालियर प्रेस क्लब भवन में मनाया जाएगा । साथ ही 3 मई को प्रेस की स्वतंत्रता के महत्व के बारे में जागरुकता बढ़ाने और कर्तव्य के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक परेश मिश्रा एवं उप संयोजक सुनील पाठक और सहयोगी सदस्य विनोद शर्मा, जोगेंद्र सेन ,रवि उपाध्याय ने बताया कि बीते रविवार को ग्वालियर प्रेस क्लब की बैठक में पत्रकारों के सुझावों के आधार पर 1 मई श्रमिक दिवस और 3 मई को विश्व पत्रकारिता दिवस को गरिमामय ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया था । इस अवसर पर संगोष्ठी और वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम को व्यवस्थित और गरिमामय ढंग से आयोजित करने के लिए आयोजन समिति का गठन भी किया गया। समिति द्वारा आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं ।