मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड के फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ आनंद अब निर्माता के तौर पर एक महत्वाकांक्षी अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट व्हाइट लेकर आ रहे हैं। व्हाइट एक वैश्विक स्तर की थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अभिनेता विक्रांत मैसी प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म प्रोडक्शन कंपनी मार्फ्लिक्स पिक्चर्स और ऊंचाई व नागजिला जैसी फिल्मों के निर्माता महावीर जैन की कंपनी महावीर जैन फिल्म्स के साथ मिलकर बना रहे हैं। यह फिल्म कोलंबिया में 52 साल तक चले खूनी गृहयुद्ध के अंत की अनसुनी और प्रेरणादायक कहानी को बड़े पर्दे पर लाने का प्रयास करेगी। इसकी तैयारी इन दिनों कोलंबिया में चल रही है और शूटिंग जुलाई से शुरू होने की योजना है। यह प्रोजेक्ट एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टीम को एकजुट कर उस अध्याय को दर्शाएगा, जिसे आज भी बहुत कम लोग जानते हैं कैसे आध्यात्मिक ज्ञान और अहिंसा ने दुनिया के सबसे लंबे गृहयुद्धों में से एक को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई। व्हाइट का निर्देशन चर्चित ऐड फिल्ममेकर मोंटू बासी कर रहे हैं। फिल्म का सह-निर्माण पीसक्राफ्ट पिक्चर्स के साथ किया जा रहा है। विक्रांत मैसी इस समय लगातार अपने अभिनय और किरदारों में ट्रांसफॉर्मेशन के लिए चर्चा में हैं। हाल ही में 12वीं फेल और द साबरमती रिपोर्ट जैसी फिल्मों में उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई। अब वे इस फिल्म में लंबे बालों और आध्यात्मिक रूप में नजर आने वाले हैं, जिसकी झलक उनके हाल के लुक में देखी जा रही है। फिल्म व्हाइट सिद्धार्थ आनंद की उस सोच को सामने लाती है, जिसमें प्राचीन भारतीय ज्ञान की शक्ति और उसकी वैश्विक उपयोगिता को दिखाया जाएगा। सुदामा/ईएमएस 28 अप्रैल 2025