मुंबई (ईएमएस)। बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ दर्शकों के बीच गहरी उत्सुकता जगा रही है। भव्य पीरियड ड्रामा का नया पोस्टर हाल ही में रिलीज़ किया गया है, जिसमें सुनील शेट्टी को एक निडर योद्धा वेगड़ा जी के रूप में प्रस्तुत किया गया है। उनके हाथ में खून से सनी कुल्हाड़ी और युद्धभूमि पर डटा रफ लुक दर्शकों को गहरे प्रभाव में डालता है। पोस्टर में जहां युद्ध का उग्र माहौल है, वहीं बैकड्रॉप में गुजरात का ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर फिल्म के पवित्र और वीरतापूर्ण भाव को और अधिक सशक्त बनाता है। सुनील शेट्टी की भूमिका न केवल एक फिजिकली ताकतवर योद्धा की है, बल्कि इसमें एक आध्यात्मिक और भावनात्मक गहराई भी देखने को मिलेगी। उनकी उपस्थिति को एक शक्तिशाली बैकग्राउंड स्कोर द्वारा और भी ऊंचाई पर ले जाया गया है। फिल्म में सूरज पंचोली युवा राजपूत योद्धा वीर हमीरजी गोहिल की भूमिका में नजर आएंगे एक ऐसा किरदार जो साहस और आत्मबल की मिसाल होगा। वहीं विवेक ओबेरॉय खलनायक जफ़र की भूमिका निभाते हुए पूरी कहानी में तनाव और टकराव का एक मजबूत पक्ष प्रस्तुत करेंगे। फिल्म से अपना डेब्यू कर रही आकांक्षा शर्मा, सूरज पंचोली के किरदार के साथ एक भावनात्मक रोमांटिक ट्रैक के जरिए दर्शकों के दिलों को छूने वाली हैं। केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ का निर्माण कानू चौहान द्वारा चौहान स्टूडियोज के बैनर तले किया गया है और इसका वर्ल्डवाइड वितरण पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा किया जा रहा है। यह फिल्म सिर्फ एक एक्शन ड्रामा नहीं, बल्कि धर्म, विरासत और बलिदान की कहानी है। सुदामा/ईएमएस 28 अप्रैल 2025