राष्ट्रीय
27-Apr-2025


अलीगढ़ (ईएमएस)। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले की कई गाड़ियों के आपस में टकरा गयी। इस हादसे में काफिले के कई गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने की भी खबर है। शुरुआती जांच में पता चला है कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं को देखकर काफिले में हड़बड़ी मचने की बात सामने आ रही है। सांसद रामजीलाल सुमन इस हादसे के बाद गभाना-बुलंदशहर की ओर रवाना हो चुके हैं। काफिले की गाड़ी टकराने की ये घटना लोधा थाना इलाके के खेरेश्वर चौराहा हाइव की बताई जा रही है। बताया गया कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला किया, जिसमें तेज रफ्तार काफिले में शामिल कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं और क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना हाईवे पर खेरेश्वर चौराहे के पास हुई। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कि रामजीलाल सुमन की गाड़ियों पर करणी सेना ने टायर फेंके। इसको देखकर उनके काफ़िले के ड्राइवर्स ने गाड़ियों की रफ़्तार बढ़ा दी। उसी वजह से गाड़ियां आपस में टकरा गईं। अलीगढ़ में करणी सेना और क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने रामजीलाल सुमन के काफिले के ऊपर टायर फेंके गए हैं। बताया जा रहा है कि अलीगढ़ के गभाना टोल प्लाजा के पास बड़ी तादाद में एकत्रित हुए थे करणी सेवा के कार्यकर्ता। टायर फेंकने से काफिले की गाड़ियों की रफ्तार बढ़ गई, जिससे गाड़ियां आपस में टकरा गईं। सपा सांसद के काफिले पर हुए हमले को लेकर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- सांसद रामजी लाल सुमन जी के क़ाफ़िले पर टायर व पत्थर फेंककर, उनके ऊपर जो जानलेवा हमला हुआ है, जो प्राणांतक दुर्घटना में भी बदल सकता था। ये एक आपराधिक कृत्य है। इतने टायर एक साथ इकट्ठा करना, एक गहरी साज़िश का सबूत ख़ुद है। सपा अध्यक्ष ने आगे लिखा कि ये एक बार फिर इंटेलिजेंस की गहरी चूक है या फिर जानबूझकर की गयी अनदेखी है। अगर शासन-प्रशासन ये सब जानते हुए भी अंजान बनने की कोशिश कर रहा है तो वो ये जान ले कि अराजकता किसी को भी नहीं बख्शती है, एक दिन भाजपाई और उनके संगी-साथी भी ऐसे हिंसक तत्वों का शिकार होंगे। सुबोध\२७\०४\२०२५