-महिला व लड़कियों को जागरूक करती पुलिस की टीम हाथरस (ईएमएस)। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन मे चलाये जा रहे “ऑपरेशन जागृति फेज-04” अभियान के तहत समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी एवं समस्त थानों की एन्टी रोमियो टीम, महिला बीट आरक्षियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूल, कॉलेज एवं अन्य स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित छात्राओं, बालिकाओं व स्कूल स्टॉफ को ऑपरेशन जागृति के उद्देश्यो के बारे में जानकारी देते हुये सुरक्षा सम्बंधी उपायों, विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों, संचालित कल्याणकारी योजनाओं व साइबर अपराधो से बचाव हेतु किया जागरुक। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण, संवाद, परामर्श एवं विभिन्न प्रकार के अपराधों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन जागृति” फेज-04 के क्रम मे ये जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 27 अप्रैल 2025