क्षेत्रीय
27-Apr-2025
...


गुना (ईएमएस)|   नवागत पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में बीती रात तीन घंटे की मैराथन वाहन चैकिंग की गई। यह अभियान सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही करने के उद्देश्य से चलाया गया था। इस दौरान 88 वाहनों पर कुल 32,300 रुपये का जुर्माना लगाया गया। एएसपी मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में यह अभियान जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में संचालित किया गया। गुना बायपास के दो खंभा तिराहे पर गुना कोतवाली, थाना कैंट और थाना यातायात की संयुक्त टीम ने वाहनों की चैकिंग की। इस दौरान ट्रैफिक टीआई अजय प्रताप सिंह ने चैकिंग अभियान की अगुआई की। इस अभियान के दौरान पुलिस ने प्रमुख रूप से शराब पीकर वाहन चलाने, बिना नंबर प्लेट या गलत नंबर प्लेट वाले वाहनों, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने और तीन सवारी बैठाकर दोपहिया वाहन चलाने जैसे मामलों पर सख्त कार्यवाही की। इसके अलावा, संदिग्ध व्यक्तियों और संदेहास्पद वाहनों की भी जांच की गई। चैकिंग के दौरान अनुमानित 200 से अधिक वाहनों को चैक किया गया। इस दौरान एक एर्टिगा कार का चालक शराब के नशे में कार चला रहा था, जिसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार जब्त की गई। इसके साथ ही, 50 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए, जिससे सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। पुलिस ने इस अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूला और उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की। एसपी अंकित सोनी ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, ताकि सडक़ दुर्घटनाओं को कम किया जा सके और शहर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ हो। -  सीताराम नाटानी (ईएमएस)