सिरोंज (ईएमएस)। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के प्रबंधको व सहायकों प्रबंधको ने तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम हर्षल चौधरी को एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम एक समाचार पत्र संस्था के संवाददाता द्वारा विगत कई माह से पत्रकारिता का दुरूपयोग कर पैक्स संस्था के कर्मचारियों पर अनावश्यक दबाव बनाकर पैसों की मांग करने को लेकर ज्ञापन पर अतिशीघ्र कार्यवाही करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। जिससे बी पैक्स संस्थाओें की वसूली एवं उपार्जन एवं खाद वितरण का कार्य प्रभावित न हो। ज्ञापन का पैक्स संस्था तरवरिया के प्रबंधक मनोज जैन ने वाचन करते हुऐ एसडीएम श्री चौधरी को बताया कि विगत कई माह से एक समाचार पत्र के संवाददाता द्वारा सिरोंज शाखा से संबधित पैक्स संस्थाओं के कर्मचारियों पर अनावश्यक रूप से दबाव बनाकर एवं संस्था कर्मचारियों को पद से पृथक करवाने की धमकियॉ दे कर राशि की मांग कि जा रही है। इनके द्वारा विगत कई माह से निरंतर संस्थाओं के विरूद्व अनावश्यक द्वेषपूर्ण भावना से समाचार प्रकाशित कर पैसों के लिए निरंतर दबाव बनाया जा रहा है। पैसे न देने पर इसी प्रकार की कार्यवाही निरंतर करने को कहा जाता है इनके उक्त कृत्य से संस्था कर्मचारियों का मनोवल निरंतर गिरता जा रहा है जिससे संस्थाओं के कार्य प्रभावित हो रहे है एवं इनके द्वारा समर्थन मूल्य खरीदी से संबधित गलत समाचार प्रकाशित कर दबाव बनाया जाता रहा है एवं समर्थन मूल्य खरीदी में भी पैसे न देने पर इसी प्रकार झूठे समाचार पत्र प्रकाशित कर दबाव बनाया जाकर पैसों की मांग की जा रही है। जिससे संस्थाओं द्वारा आगामी समर्थन मूल्य का कार्य कर पाना संभव नहीं है। जिसकी प्रतिलिपि प्रबंधको द्वारा जिला आपूर्ति अधिकारी विदिशा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी विदिशा, उपायुक्त सहकारी संस्थाऐं विदिशा, जिला विपणन अधिकारी विदिशा, जिला प्रबंधक अधिकारी नागरिक आपूर्ति निगम विदिशा को भेजी गयीं। इसदौरान मनोज जैन, द्वारकाप्रसाद शर्मा, अशोक श्रीवास्तव, सौभाग्य सिंह रघुवंशी, जसवंत रघुवंशी, लाखन रघुवंशी, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, श्रीकांत शर्मा, लक्ष्मीनारायण शर्मा, भगवत कुर्मी, राजीव पांडेय, विशाल श्रीवास्तव, मनोहर शर्मा आदि बड़ी संख्या पैक्स संस्थाओं के प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक मौजूद रहे। ईएमएस/मोहने/ 27 अप्रैल 2025