क्षेत्रीय
27-Apr-2025


सिरोंज (ईएमएस)। ग्राम पंचायत देवपुर स्थित बाबा विश्वनाथ देवपुर धाम के मंदिर के पास बने प्राचीन कुंडो कि साफ सफाई एवं कुंड में टाइल्स का निर्माण कार्य शुरू हो गया है जिससे आने वाले समय में दूसरे एवं तीसरे दोनों कुंड में साफ जल रहेगा। सरपंच प्रतिनिधि अर्जुन राजपूत ने बताया कुंड में टाइल्स लगने से श्रृदालुओं को स्नान करने में आसानी होगी। ईएमएस/मोहने/ 27 अप्रैल 2025