राज्य
27-Apr-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी में मोबाइल झपटने की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है। अब बाइक सवार ही नहीं बल्कि कार सवार बदमाश भी वादातो को अंजाम दे रहे है। चूनाभट्टी थाना इलो में शनिवार अलसुबह कार सवार बदमाशों ने रेपिडो चालक से मोबाइल झपट लिया। पुलिस के अनुसार गौरब पिता गोपाल चंद (31) ने बताया की वह नीलगगन कॉलोनी, नीलबड़ में रहते हुए निजी कंपनी में नौकरी करता है। साथ ही रेपिडो बाइक चलाता है। गौरब ने पुलिस को बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे वह कोलार तिराहा पर खड़े होकर राइड का इंतजार कर रहा था, तभी एक सफेद रंग की कार उसके पास आकर रुकी। उसमें तीन युवक बैठे थे, एक युवक ने कार का कांच खोला और उससे पता पूछने लगा। उसक ध्यान हटने पर आरोपी ने उसके हाथ में पकड़े मोबाइल को मोबाइल झपट लिया। इससे पहले वह कुछ समझ पाता आरोपी मैनिट की तरफ भाग निकले। फरियादी जब तक अपनी बाइक तक पहुंचकर उनका पीछा करता इससे पहले आरोपी तेज स्पीड से काफी दूर तक निकल चुके थे। उसने पुलिस को बताया की कार की नंबर प्लेट पर पट्टी लगी हुई थी। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान जुटाने के लिये घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले जा रहे है। *कुछ दिनो में ही बदमाश कई मोबाइल झपटमारी की वारदातो को दे चुके है अंजाम इससे पले अज्ञात बाइक सवार बदमाश पिपलानी इलाके में इंजीनियरिंग छात्र हर्षदीप जैन (18), पिपलानी थानां इलाके में भवानी धाम में रहने वाले सुदर्शन शर्मा (71), गोविंदपुरा थानां इलाके में लोकेश जोशी, विकास नगर मस्जिद के पास देवराज मेसोर और आईएसबीटी के सामने से जमालउद्दीन के हाथ से कीमती मोबाइल फोन छीन कर ले जा चुके है। वहीं एमपी नगर स्थित गायत्री मंदिर के सामने नन्हेलाल चौधरी, हबीबगंज स्थित ओल्ड कैंपियन मैदान के सामने फारुख और बागसेवनिया थानां इलाके के साकेत नगर से सुनील यादव के हाथ से बदमाशों ने मोबाइल झपट लिया था। सभी मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किए हैं।

खबरें और भी हैं