राज्य
सीधी(ईएमएस)। सीधी जिले के बहरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नगझर के पास कुठुलिया गांव में सोन घडिय़ाल अभयारण्य से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। रविवार सुबह 6 बजे ग्रामीणों ने नदी किनारे एक मृत मगरमच्छ देखा और तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। मगरमच्छ की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी, बावजूद इसके बिना पोस्टमार्टम कराए ही उसे दफना दिया गया, जिससे वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ शरारती तत्व नदी में मछली मारने के लिए डायनामाइट का इस्तेमाल करते हैं। शनिवार रात भी तेज धमाके की आवाज सुनाई दी थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी कंपन के कारण मगरमच्छ की जान गई हो। विनोद उपाध्याय / 27 अप्रैल, 2025