पंजाब बॉर्डर से पाकिस्तानी रेंजर्स पकड़ ले गए फिरोजपुर (ईएमएस)। पहलगाम आतंकी हमले के अगले दिन पंजाब के फिरोजपुर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा से पकड़े गए बीएसएफ जवान पीके साहू अब भी पाकिस्तानी रेंजर्स की गिरफ्त में हैं। घटना को 4 दिन बीत चुके और 3 बार फ्लैग मीटिंग भी हो चुकी हैं, लेकिन जवान की रिहाई नहीं हो सकी। इस पर पाकिस्तानी रेंजर्स का कहना है कि जब तक उन्हें हाई कमांड से निर्देश नहीं मिलते, वे जवान को रिहा नहीं कर सकते। मामला सामने आने के बाद शुक्रवार शाम को बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल दलजीत सिंह चौधरी ने केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन से भी इस बारे में बातचीत कर इस मुद्दे को उच्च स्तर पर उठाया। जवान की पत्नी रजनी ने कहा कि मैं अपने पति को वापस लाने के लिए फिरोजपुर जाऊंगी। अभी मेरी टिकट कन्फर्म नहीं हुई है। वहां अधिकारियों से बात करके पति को वापस लाने में मदद करने के लिए कहूंगी। अगर यहां कोई जवाब नहीं मिला तो मैं दिल्ली जाकर अधिकारियों से मिलूंगी। विनोद उपाध्याय / 27 अप्रैल, 2025