- शराब पीने से रोकने पर युवको ने जीआरपी जवान को पुलिस वाहन में ही पीटा, वर्दी फाड़ी -बचाने आये पुलिसकर्मियो से कहा “तुम हिंदू भाई हो, हट जाओ” भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर में आधी रात को शराब पी रहे युवको को मना करना जीआरपी जवान को भारी पड़ गया। युवको ने जवान की भीड़ के सामने ही जमकर पीट दिया इतना ही उसकी वर्दी फाड़ते हुए गालीगलौज कर धार्मिक आधार पर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी कीं। जब अन्य हेड कॉन्स्टेबल संदीप और कमल रघुवंशी बीच बचाव करने आये एक आरोपी ने कहा, तुम हिंदू भाई हो, हट जाओ। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात करीब 2 बजे जीआरपी पुलिस बंसल वन की शॉप्स और रेस्टोरेंट्स बंद कराने पहुंची थी। उसी दौरान कार में बैठकर शराब पी रहे कुछ युवको को देख पुलिस जवान हेड कॉन्स्टेबल नजर दौलत खान ने उन्हें शराब पीने का मना करते हुएवहॉ से हटने के लिए कहा। इस पर कार सवार युवक विवाद करते हुए अभद्र भाषा बोलने लगे। इसका विरोध करने पर युवक बाहर आकर मारपीट पर उतारु हो गए। युवकों ने हेड कॉन्स्टेबल नजर दौलत खान को पीटना शुरू कर दिया। जब हेड कॉन्स्टेबल संदीप और कमल रघुवंशी बचाने आए तो एक आरोपी ने कहा, तुम हिंदू भाई हो, हट जाओ। तभी एक अन्य आरोपी ने कहा, सब कहते हैं कि हिंदू भाई समझदार हैं, लेकिन ये (दौलत खान) लोगों को भाषण दे रहा था। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने आरोपियों का वीडियो बना लिया, यह वीडियो रविवार को सामेशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है, की आरोपी युवक जीआरपी की जीप का दरवाजा खोलकर पुलिसकर्मी की पिटाई कर रहे हैं। पुलिस ने बताया की मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं उसके दो साथी फरार हैं, जिनकी धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे है। जुनेद / 27 अप्रैल