27-Apr-2025
...


-जुड़वा भाई है आरोपी, 11 बजे केक काटने के पीछे की बताई अजीब वजह भोपाल(ईएमएस)। गांधी नगर थाना पुलिस ने बीते दिनो एयरपोर्ट रोड पर कार के बोनट पर तलवार से केक काटने के वायरल हुए वीडियो के आधार पर कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जुड़वा भाई हैं, वीडियो के आधार पर की उनकी पहचान ताज कालोनी शाहजहानाबाद में रहने वाले जावेद खॉन के बेटो अरशान खान (19) और अयान खान (19) के रूप में की गई है। हिरासत के दौरान की गई पूछताछ में आरोपी भाईयो ने बताया कि रात 11 बजे केक काटने की खास वजह दोनों के नाम मिलाकर 11 अक्षर बनते हैं। इसलिये वह रात 11 बजे ही उन्होंने खास तौर पर केक काटा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तलवार बरामद की है। इनमें एक प्लास्टिक की नकली तलवार है। पुलिस के मुताबिक बीती 22-23 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एयरपोर्ट रोड पर कारे खडी कर 6-7 लडके तलवार से केक काटकर आतिशबाजी करते दिख रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच की गई। जांच में पता चला की 20 अप्रैल की रात करीब 12.15 बजे एयरपोर्ट ब्रिज पर कारों से आये हुए लडकों ने अपनी कारों को रोड पर खडी कर एक कार की बोनट पर 11 केक रखकर तलवार से केक काटे कारों पर आतिशबाजियां की गई थी। युवको की यह हरकत से वहॉ से गुजरने वाले अन्य वाहन चलाकों के लिये जहॉ खतरनाक हो सकती थी, वहीं कारो को रोड पर खड़ा कर यातायात बाधित किया गया था। पुलि ने अज्ञात युवको के खिलाफ बीएनएस की धारा 270,125,285,3(5) के तहत मामला कायम किया था। दोनो आरोपी जुडवा भाईयो ने बताया की जन्म दिन होने पर उनके दोस्त उन्हें बुलाकर अपने साथ ले गये थे। वह सभी कार से एयरपोर्ट ब्रिज पर पहुंचे और 11 केक कार के बोनट पर रखकर तलवार से काटे और कारों पर अतिशबाजी की। पुलिस ने आरोपी अरशान के कब्जे से केक काटने वाली तलावार सहित कार भी जप्त की है। वहीं मामले में 5 अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं वीडियो में चार से पांच कार दिखाई दे रही हैं। यह कार किसकी हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है। जुनेद / 27 अप्रैल