-अचानक सामने आये अन्य वाहन को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा भोपाल(ईएमएस)। बैरसिया थाना इलाके में मंगलवार रात बाइक बेकाबू होकर स्लिप हो गई थी। घटना के समय बाइक पर पिता सहित दो बेटे सवार थे। बाइक गिरने के कारण तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया जहॉ एक बेटे की रविवार सुबह मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम अरवलिया में रहने वाला रघुवीर सिंह (36) पुत्र ज्ञान सिंह मिस्त्री का काम करता था। मंगलवार को एक रिश्तेदार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह अपने पिता ज्ञान सिंह और भाई तुलसी के साथ अरवलिया से बैरसिया जाने के लिए एक ही बाइक पर सवार होकर निकला था। बैरसिया से करीब एक किलो मीटर पहले एचपी पेट्रोलपंप के पास अचानक सामने एक एक्टिवा सवार युवक आने पर बाइक चला रहे रघुवीर ने उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन इस दौरान उसकी उसका अनियत्रिंत हो होकर सड़क पर गिरकर डिवाइडर से टकरा गई। चलती बाइक सहित गिरकर टकराने से बाइक सवार रघुवीर उसके पिता ज्ञान सिंह और भाई तुलसी गंभीर रूप से घायल हुए थे। तीनों को इलाज के लिये पहले बैरसिया फिर हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान रविवार सुबह रघुवीर ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। जुनेद / 27 अप्रैल