-शादी का झांसा देकर बनाता रहा हवस का शिकार भोपाल(ईएमएस)। परवलिया पुलिस ने युवती की शिकायत पर उसके भाई के दोस्त के खिलफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। आरोपी उसे घुमाने के बहाने बगीचा रेस्टोरेंट परवलिया लेकर पहुंचा और वहां कार में शादी का झांसा देकर उसके साथ ज्यादती की। बाद में जब पीड़िता ने उस पर शादी करने का दबाव बनाया तब उसने शादी करने से इंकार कर दिया। पुलिस के अनुसार मंगलवारा इलाके में रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया की वह प्राइवेट नौकरी करती है। आरोपी हिर्देश प्रजापति उसके भाई का स्कूल के समय का दोस्त है, दोनो एक ही साथ पढ़ते थे, फिलहाल हिर्देश नगर निगम के जोन कार्यालय में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी है। भाई का पुराना दोस्त होने के चलते वह भी हिर्देश को पहचानती है, और उनके बीच बातचीत भी होती थी। पीड़िता का आरोप है कि जनवरी 2025 में हिर्देश उसे घुमाने के बहाने कार से परवलिया इलाके के बगीचा रेस्टोरेंट पर ले गया और कार सुनसान इलाके में ले जाकर शादी का वादा करते हुए कार में उसके साथ शारीरिक संबंध बना डाले। बीते दिनो जब पीड़िता ने उससे जल्द शादी करने की बात कही तब उसने शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया, पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। जुनेद / 27 अप्रैल