भोपाल(ईएमएस)। ऐशबाग पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर उसके इंस्टाग्राम फ्रेंड के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है। थाना पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 24 साल की युवती ने बताया की वह प्राइवेट काम करती है। नवंबर 2024 में उसकी दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अशोका गार्डन इलाके में रहने वाले विनय जाटव से हुई थी। दोनों में चेटिंग और जल्द ही मोबाइल पर बातचीत होने लगी। पीड़िता आरोप है, कि विनय ने उसे मिलने के लिए बुलाया और ऐशबाग इलाके के एक होटल में लेकर पहुंचा। वहां उसने उसकी मर्जी के खिलाफ जर्बदस्ती शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद युवती ने उससे दुरियां बनाते हुए उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। तब आरोपी युवक उसे अलग-अलग नंबरो से से कॉल करने परेशान करते हुए मिलने और संबध बनाने का दबाव बनाने लगा। युवती ने उसे समझाइश देते हुए परेशान नहीं करने की बात कही, इस पर आरोपी ने उसे धमकी दी की यदि उसने उससे शादी नहीं की तो वो कहीं और भी उसकी शादी नहीं होने देगा। आरोपी की करतूतो और धमकियों से परेशान होकर युवती ऐशबाग थाने जा पहुंची। शिकायत मिलने पर पुलिस ने विनय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जुनेद / 27 अप्रैल