27-Apr-2025


शहर विकास के विभिन्न मुद्दों को लेकर हुई चर्चा, विधायकों सहित जनप्रतिनिधि रहे मौजूद कटनी, (ईएमएस)। कटनी प्रवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो लोकसभा सांसद बीडी शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष, विधायकों, जनप्रतिनिधियों एवं संगठन के अन्य पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार शाम महापौर प्रीति संजीव सूरी के निवास पर पहुंचे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने महापौर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ शहर के विकास को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। आपको बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का शुक्रवार को कटनी आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने महापौर श्रीमती सूरी के निवास पर प्रभारी संगठन संजय साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी,शहडोल जिला अध्यक्ष अमिता चपरा, विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक, बहोरीबंद विधायक प्रणय पाण्डेय, पूर्व जिला अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, राम रतन पायल, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ सुरेश सोनी, प्रवीण बजाज पप्पू भैया की मौजूदगी में शहर की आवश्यकता के अनुसार विकास कार्यों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए सभी से मुलाकात की। के दौरान मुख्य रूप से पार्षद शकुंतला सोनी, सीमा श्रीवास्तव, शिब्बू साहू, डॉक्टर रमेश सोनी, गोविंद चावला, सुरेन्द्र गुप्ता, पूर्व पार्षद डब्बू रजक, अरुण बहलानी, संजू नाकरा, शैलेन्द्र असाटी, गोपाल गर्ग, जोगेश कनोडीया, नरेश अग्रवाल की मौजूदगी रही। ईएमएस / 27 /04/2025

खबरें और भी हैं