27-Apr-2025


रसूखदार मालिकों पर कार्रवाई की उम्मीद कम , लीपापोती की पूरी संभावना कटनी, (ईएमएस)। उच्च भाजपा नेताओं व हाई लेबल की अफसरशाही की जुगलबंदी में चल रहे कचरा ठेकेदार फर्म एमएसडबल्यू की मनमानी पर जिले में कोई कार्यवाही होना नामुमकिन है। मगर शनिवार शाम को आयी साधारण आंधी में कम्पनी के कचरा कारखाने का शेड गिरा जिसकी चपेट में पन्नी बीनने गए दलित निर्धन परिवार के एक बालक और एक महिला की मौत हो गई है , अब मौत ही सामने आ गई है तो हल्की- फुलकी लापरवाही का केस लोकल कर्मचारी पर बनाकर मामले की लीपापोती की संभावना प्रबल है। शनिवार को तेज आँधी तूफान के कारण यह बड़ी घटना हो गई। जानकारी के अनुसार माधव नगर थाना क्षेत्र के अमीर गंज स्थित नगर निगम संबंधित एमएस डब्ल्यू के कचरा प्लांट में आँधी तूफान चलने से टीन शेेड अचानक भरभरा कर गिया टीन शेड इतना भारी भरकम था कि जिसकी चपेट में आने से एक मासूम बच्ची व एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी है। जैसा कठिन जीवन वैसी कठोर मौत मरने वाले दलित निर्धनों में एव्रो उर्फ इवराज वंशकार 10 वर्ष और गीता वंशकार 35 वर्ष एक ही परिवार के है जो चाँदमारी अमीरगंज के रहने वाले हैं। दोनों उस कचरा भंडार में से पन्नीयां बीनने गए थे ताकि बीस तीस रूपये कमाकर अपने परिवार को पालते रहें। ऐसे सैकड़ों निर्धन मजबूर हैं कि जिन्दा रहने के लिए वे कभी मिट्टी छुई की बंद पड़ी खदानों में घुसकर छुई खोदते हुए तो कभी खदानों में मजदूरी करते हुए दुर्घटनाग्रस्त होकर या फिर विकास की ऊँची इमारतों के निर्माण करते हुए ऊंचाई से गिरकर अपनी जान देते रहें । जिन्दा रहने की मजबूरी में ऐसे वर्गहीन प्राणी दुर्घटना में आए दिन मरते रहते हैं। रोजी रोटी के लिए ये अभागे बालक और स्त्री बड़े मालिकों के असुरक्षित अड्डे पर चले गए थे और जिस तरह का कठिन जीवन जी रहे थे वैसी कठोरता से मर भी गए। ईएमएस / 27 /04/2025

खबरें और भी हैं