जबलपुर, (ईएमएस)। कोतवाली थाना अंतर्गत झाड़ू मोहल्ला उपरैनगंज में कल देर रात नगर निगम के कर्मी से शराब पीने के लिये रुपयों की मांग करने वाले आरोपी ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. कोतवाली पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार झाड़ू मोहल्ला निवासी नगर निगम कर्मी मिथलेस मराठा घर में खाना खा रहा था, तभी मुकुंद मराठा आया और शराब पीने के लिये रुपये मांगने लगा. मना करने पर उसपर चाकू से वार कर दिया, जिससे उसके हाथ की उंगली कट गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296, 118, 119(1), 351(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सुनील साहू / शहबाज / 27 अप्रैल 2025/ 06.00