27-Apr-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। रांझी पुलिस ने मुख्बिर की सूचना पर लूट के मामले में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया, उसके पास से एक देसी पिस्टल और कारतूस भी बरामद की गई. रांझी पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार लूट के मामले में फरार आरोपी रियान सोनकर शारदा नगर पार्क गेट के सामने खड़ा था. मुखबिर की सूचना पर पिस्टल के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त पिस्टल हरीश राजपूत की होना बताया। आरोपी रेयान उर्फ अमन सोनकर के कब्जे से देशी पिस्टल कारतूस सहित जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 25, 27, आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये पूर्व से पंजीबद्ध लूट के प्रकरण में भी आरोपी की गिरफ्तारी करते हुये हरीश राजपूत की तलाश जारी है। सुनील साहू / शहबाज / 27 अप्रैल 2025/ 06.00

खबरें और भी हैं