राष्ट्रीय
27-Apr-2025


पटना (ईएमएस)। पटना जिले के परेव गांव पुलिस और पीतल कारोबारियों के बीच झड़प हो गई। लोगों का कहना है कि पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की है। झड़प और फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है। वहीं पुलिस हवाई फायरिंग से इंकार कर रही है। हालांकि मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। झड़प में दो ग्रामीण संजू देवी और लव कुश कुमार घायल हुए। दरअसल, पुलिस परेव गांव के पास सघन वाहन जांच अभियान चला रही थी। तभी पुलिस ने एक पिकअप को रोक। गाड़ी पर कबाड़ी और स्क्रैप का सामान लदा हुआ था। ड्राइवर से जब डॉक्यूमेंट्स मांगा गया, तब वहां पुलिस से उलझ गया। पुलिस के पास से भागकर ड्राइवर गाड़ी को परेव गांव की ओर ले गया। पुलिस भी पीछा करते हुए गांव में पहुंची। इसके बाद गांव में मौजूद ग्रामीण, पीतल कारोबारी और पुलिस के बीच झड़प शुरू हो गई। पुलिस पर ग्रामीणों और कारोबारियों ने हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस ने हवाई फायरिंग की। वहीं ग्रामीणों और कारोबारियों का आरोप है कि पुलिस पैसे के लिए प्रतिदिन बेवजह गाड़ियों को रोकती है। पैसे की डिमांड की जाती है। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद कई थानों की पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां देर रात बवाल खत्म हुआ। मामले पर पुलिस ने बताया कि परेव गांव के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी एक स्क्रैप लदे पिकअप वैन को रोका गया। जांच के लिए डॉक्यूमेंट्स की मांग की गई वहां कोई डॉक्यूमेंट्स नहीं दे सके। इसके बाद पिकअप के चालक और खलासी ने फोन कर परेव गांव के कुछ लोगों को बुलाया। आशीष दुबे / 27 अप्रैल 2025