पटना (ईएमएस)। पटना के श्रीकृष्ण स्मारक भवन सभागार में अखिल भारतीय पासी समाज की ओर से ताड़ी कारोबारियों का महाजुटान आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले हैं। कार्यक्रम शुरू होने के पहले जब राजद नेता उदय नारायण चौधरी मंच पर पहुंचे, तब अचानक उनकी कुर्सी टूटी और वे मंच से गिर पड़े। दरअसल इस महाजुटान का मुख्य उद्देश्य ताड़ी कारोबारियों की समस्याओं को उजागर करना और उनके हक के लिए आवाज उठाना था। आयोजकों ने स्पष्ट किया कि ताड़ी और शराब दो बिल्कुल अलग चीजें हैं। 2016 में जब बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुआ तब शराब के साथ-साथ ताड़ी पर भी प्रतिबंध लग गया था। इस फैसले से हजारों ताड़ी व्यवसायी, विशेष रूप से पासी समाज के लोग, गहरे संकट में आ गए। ताड़ी व्यवसायियों की इसी पीड़ा को सामने लाने के लिए यह महाजुटान आयोजित किया गया, ताकि सरकार तक उनकी आवाज पहुंचाई जा सके और ताड़ी को शराब से अलग मानते हुए व्यवसाय को फिर से वैधता दी जाए। आशीष दुबे / 27 अप्रैल 2025