राष्ट्रीय
27-Apr-2025


फरीदाबाद (ईएमएस)। दिल्ली निवासी मोना की संदिग्ध हालात में फरीदाबाद के सेक्टर 48 में मौत हुई। हाल ही में मोना की शादी राहुल मिश्रा नाम के युवक से हुई थी। बीती रात किसी तीसरे शख्स ने मोना के परिवार को उसकी मौत की खबर दी। मृतका के परिजनों का आरोप है कि मोना की दहेज के लिए पहले पिटाई की गई और फिर गला दबाकर मार दिया गया। मृतका की बहन प्रीति ने बताया कि मोना उसकी सबसे छोटी बहन थी। उसकी शादी धूमधाम से हो इसके लिए भाई ने घर तक बेच दिया था। दहेज में निसान कार, 5 लाख रुपये नकद और अन्य सामान दिया गया था। वहीं दूसरी बहन मीनाक्षी ने कहा कि ससुराल वाले बार-बार पैसों की मांग कर रहे थे और जमीन खरीदने के नाम पर दबाव बना रहे थे। परिवार का आरोप है कि मांग पूरी न होने पर पति राहुल और ससुराल वालों ने मिलकर मोना को मार डाला। मोना एनसीसी कैडेट थी, इसलिए परिवार का कहना है कि एक या दो लोग मोना को काबू नहीं कर सकते थे। परिवार ने आरोप लगाया कि मौत के बाद भी सीधे सूचना नहीं दी गई, बल्कि बिचौलिए के जरिए तबीयत खराब होने की सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पति राहुल मिश्रा को गिरफ्तार कर जांच जारी है। आशीष दुबे / 27 अप्रैल 2025