नई दिल्ली (ईएमएस)। इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव, कंपनियों के तिमाही नतीजे और प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से तय होगी। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि विदेशी निवेशकों की गतिविधियां और वैश्विक संकेत भी बाजार की चाल में अहम रोल निभाने वाले है। गुरुवार को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा। इस बीच, कारोबारियों की नजर वाहनों की मासिक बिक्री, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) और एचएसबीसी विनिर्माण पीएमआई आंकड़ों पर फोकस रहेगी। शेयर बाजार जानकारों ने कहा, “भारत-पाकिस्तान के बीच भू-राजनीतिक घटनाक्रम भी सप्ताह बाजार को प्रभावित कर सकते हैं। बीते सप्ताह बाजार में मजबूती देखने को मिली थी। बीएसई सेंसेक्स 659.33 अंक चढ़ा, जबकि एनएसई निफ्टी में 187.7 अंक की बढ़त दर्ज हुई थी। इस बढ़त में विदेशी निवेशकों की खरीदारी ने सहारा दिया। हालांकि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद निवेशकों का रुख थोड़ा सतर्क हो गया है। हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है, जिससे बाजार पर दबाव बढ़ सकता है। इस सप्ताह बीपीसीएल, आईओसी, बजाज फाइनेंस, टीवीएस मोटर और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसी दिग्गज कंपनियां अपने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे पेश करेंगी। आशीष दुबे / 27 अप्रैल 2025