व्यापार
27-Apr-2025


मुंबई (ईएमएस)। पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव दिखाई दिया। सेंसेक्स 659.33 अंक बढ़ा, वहीं एनएसई निफ्टी में भी 187.7 अंक वृद्धि हुई। इस तेजी के चलते देश की शीर्ष कंपनियों की मार्केट वैल्यू में बढ़ोतरी देखी गई। जिसमें टाटा समूह की कंपनियों ने प्रमुख स्थान हासिल किया। खासतौर पर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने रिलायंस और इंफोसिस जैसी बड़ी कंपनियों को पछाड़ दिया। भारत की टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों के मार्केट वैल्यूएशन में पिछले हफ्ते 1,18,626.24 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। इसमें सबसे बड़ी बढ़त टीसीएस को मिली, टीसीएस का मार्केट कैप 53,692.42 करोड़ बढ़कर 12,47,281.40 करोड़ रुपये हो गया। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 34,507.55 करोड़ की बढ़ोतरी की, जिससे उसकी कुल वैल्यूएशन 17,59,276.14 करोड़ रुपये हो गई। रिलायंस अभी भी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है। इंफोसिस ने भी बीते हफ्ते अच्छा प्रदर्शन किया और कंपनी की मार्केट वैल्यू 24,919.58 करोड़ रुपये बढ़कर 6,14,766.06 करोड़ रुपये हो गई। एचडीएफसी बैंक ने 2,907.85 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ अपनी वैल्यूएशन को 14,61,842.17 करोड़ रुपये तक पहुंचाया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) को 1,472.57 करोड़ रुपये का फायदा हुआ, इससे उसकी वैल्यू 7,12,854.03 करोड़ रुपये हो गई। आईटीसी ने भी 1,126.27 करोड़ रुपये की वृद्धि हासिल की, जिससे उसका मार्केट कैप 5,35,792.04 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, इस दौरान कुछ कंपनियों को नुकसान भी हुआ। भारती एयरटेल का मार्केट वैल्यू 41,967.5 करोड़ से कम होकर 10,35,274.24 करोड़ रुपये हो गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 10,114.99 करोड़ रुपये घटकर 5,47,830.70 करोड़ रुपये पर आ गया। बजाज फाइनेंस और आईसीआईसी बैंक को भी क्रमशः 1,863.83 करोड़ रुपये और 1,130.07 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इस समय, भारत की सबसे मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर है, उसके बाद एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसी बैंक, एसबीआई, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का नंबर आता है। आशीष दुबे / 27 अप्रैल 2025