राज्य
27-Apr-2025


- फायर सेफ्टी के हाईटेक इंतजाम किए जाएंगे भोपाल (ईएमएस)। वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग यानी वीबी-1 का रेनोवेशन जल्द शुरू होगा। इसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। भवन में पहली बार फायर हाइड्रेंट सिस्टम लगेगा। वीबी-1 की फायर सेफ्टी के लिए 10 पंप भी लगाए जाएंगे। इनमें 2 इलेक्ट्रिक पंप, 6 जॉकी पंप और 2 डीजल पंप शामिल हैं। आग लगने पर बिजली नहीं कटती है तो आग बुझाने का काम इलेक्ट्रिक पंप के जरिए किया जाएगा। बिजली कट हो जाती है तो डीजल पंप ये काम करेंगे। जॉकी पंप का काम पानी के प्रेशर को बढ़ाना है। पीडब्ल्यूडी चीफ इंजीनियर संजय मस्के ने बताया कि वीबी-1 की कलर थीम भी वीबी-2 और वीबी-3 की तरह ही रखी जाएगी। इस भवन के नॉर्थ-साउथ एलिवेशन का नवीनीकरण किया जाएगा। इसकी इंटरनल लाइटिंग एलईडी होगी। इसमें एयरकंडीशनिंग के लिए वेरिएबल रेफ्रिजेंट वॉल्यूम (वीआरवी) सिस्टम लगाया जा रहा है। इसका आउटडोर भवन से बाहर होगा और बाद में बिजली का लोड बढ़ाने की प्रक्रिया नहीं करनी पड़ेगी। करीब 63 साल पहले बने वल्लभ भवन के वीबी-1 के बाहरी ढांचे को बदले बगैर इसे वीबी-2 और वीबी-3 की तरह मॉर्डन लुक दिए जाने की प्लानिंग है। सतपुड़ा और विंध्याचल भवन में लगी आग की घटनाओं से सबक लेकर पहली बार वीबी-1 में भी फायर सेफ्टी के हाईटेक इंतजाम किए जाएंगे। इसमें पहली बार फायर हाइड्रेंट सिस्टम लगेगा। इसके तीन हजार इनडोर स्प्रिंक्लर्स कार्बन स्मोक (काला धुआं) या 50 डिग्री तापमान की तपिश को डिटेक्ट करते ही खुद पानी छिडक़ाव चालू कर देंगे। ऐसे ही एड्रेसेबल फायर अलार्म सिस्टम के डिटेक्टर, कंट्रोल रूम में लगी स्क्रीन पर ये संदेश देंगे कि आग कौन सी मंजिल पर और किस कमरे में लगी है। हर कमरे, मीटिंग हॉल, टॉयलेट्स और कॉरिडोर में ये स्प्रिंक्लर्स और डिटेक्टर लगाए जाएंगे। पूरे वल्लभ भवन को तीन भागों में बनाया गया है। इसके वीबी-2 और वीबी-3 को कुछ साल पहले ही बनाया गया है, लेकिन वीबी-1 का बाहरी और आंतरिक रेनोवेशन इस स्तर पर पहले कभी नहीं हुआ। इसके रेनोवेशन पर पीडब्ल्यूडी 86.08 करोड़ रुपए खर्च करने जा रहा है। इसमें 49.76 करोड़ रुपए में सिविल वर्क और 36.32 करोड़ से बिजली के काम पूरे किए जाने हैं। रेनोवेशन का काम गुजरात की कंपनी को मिला है। वीबी-1 में 10 मंत्रियों के बैठने की व्यवस्था वीबी-1 में 19 विभाग और 10 मंत्रियों के बैठने की व्यवस्था करने की योजना है। प्लानिंग ऐसी है कि प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी से लेकर उनके सपोर्टिंग स्टाफ तक के सभी कर्मचारी-अधिकारियों को एक ही फ्लोर पर बिठाया जाए। वीबी-1 के बेसमेंट में नया रिकॉर्ड रूम भी बनाया जाएगा। साथ ही बैंक, लाइब्रेरी, पोस्ट ऑफिस, डिस्पेंसरी, झूलाघर, कैंटीन और विजिटर रूम भी बनाए जाने की योजना है। विनोद / 27 अप्रैल 25

खबरें और भी हैं