दस्तावेजों की जांच हुई तेज * पुलिस अलसुबह 6 बजे से कर रही जांच-पड़ताल कोरबा (ईएमएस) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद देशभर की पुलिस सतर्क हो गई है। इसी कड़ी में कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन अंतर्गत कोरबा जिले में सतत सुक्ष्मता से जांच-पड़ताल की जा रही हैं। कोरबा जिला पुलिस ने जिले की बस्तियों और मोहल्लों में उन लोगों की पहचान शुरू की है, जो बाहर से आकर काफी लंबे समय से यहां रह रहे हैं। जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान पुलिस को कुछ ऐसे संदिग्ध लोग मिले, जिनके पास अपनी पहचान से जुड़े किसी भी प्रकार के दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे। पुलिस ने इन्हें चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है। पहलगाम हमले के पश्चात जिले में पुलिस सतर्कता काफी बढ़ा दी गई है। उच्च अधिकारियों के अनुसार, यह विशेष अभियान लंबे समय तक चलाया जाएगा। पुलिस अब ऐसे सभी लोगों की पहचान कर रही है, जिनके पास वैध पहचान पत्र नहीं हैं। साथ ही उनके मोबाइल नंबरों और गतिविधियों की भी गहन जांच-पड़ताल की जा रही है। कोरबा जिला पुलिस ने नागरिकों से भी अपील करते हुए कहा हैं कि यदि किसी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति के बारे में जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें। सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। 27 अप्रैल / मित्तल