27-Apr-2025
...


कोरबा (ईएमएस) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में निर्दोष नागरिकों की मौत से आहत “भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा” कोरबा ने ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर एकत्र होकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पाकिस्तान और आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया। पूरा माहौल ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ के नारों से गूंज उठा। उक्त कार्यक्रम में “भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा” के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरिफ खान, जिला अध्यक्ष ताज सिद्दीकी, जिला महामंत्री सनी सिंह, भाजपा कोरबा मंडल अध्यक्ष योगेश मिश्रा, मंडल कोषाध्यक्ष राकेश नागरमल, पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरा सिंह, वरिष्ठ नेता सुखदीप सिंह संधू, युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी प्रीति स्वर्णकार, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष फिरोज खान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने आतंकवाद की कड़ी निंदा की और कहा कि आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए केंद्र सरकार के कठोर कदमों का समर्थन किया। सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया की वे आतंकवाद के खिलाफ जनजागरूकता फैलाएंगे और शहीदों की कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। 27 अप्रैल / मित्तल