* जनजागरूकता का दिया संदेश कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाथा में “सुशासन तिहार एवं सजक कोरबा” अभियान के अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में पंचायत के सरपंच, पंचगण, वरिष्ठ नागरिकों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर ग्रामीणों को नशामुक्ति, अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था के प्रति जागरूक किया गया। ग्राम के चौक-चौराहों और दीवारों पर थाना प्रभारी दुर्गेश वर्मा, एसडीओपी पंकज ठाकुर सहित अन्य उच्चाधिकारियों के संपर्क नंबर अंकित किए गए हैं, ताकि किसी भी आपराधिक घटना की तत्काल सूचना दी जा सके और त्वरित सहायता प्राप्त हो सके। कार्यक्रम में एसडीओपी पंकज ठाकुर एवं बांगो थाना प्रभारी दुर्गेश वर्मा ने विशेष रूप से शिरकत की। थाना प्रभारी दुर्गेश वर्मा ने पदभार ग्रहण करते ही सुशासन तिहार को लेकर जनजागरूकता अभियान को सक्रियता से आगे बढ़ाया है। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए पुलिस प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया। 27 अप्रैल / मित्तल