27-Apr-2025


* कैबिनेट मंत्री, महापौर व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का लिया गया निर्णय कोरबा (ईएमएस) राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा भारत, छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ, मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में 23 अप्रैल विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर कोरबा के होटल चंदेला में 1 मई को सायंकाल 4 बजे से होने वाले कोरबा घंटाघर में डॉ. अंबेडकर मूर्ति के समक्ष विश्व श्रमिक दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के संरक्षक, होटल चंदेला के मालिक पदमसिंह चंदेल ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयुक्त मोर्चा भारत के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल ऋषिकर भारती, छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महिला कांग्रेस एवं ब्राह्मण समाज की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा त्रिपाठी, समाज सेविका ममता अग्रवाल, पासवान समाज के अध्यक्ष मदन पासवान, मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष मोहम्मद सफी आदि उपस्थित थे। अतिथि एवं प्रतिनिधियों में मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सलाहकार अहमद खान, साहित्यिक मोर्चा के संयोजक कवि के. बारिया, गायक मोहम्मद अनीश, छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के जिला प्रभारी कुलदीप वैश्य, जिला अध्यक्ष विपेन्द्र कुमार साहू, सचिव जयसिंह नेताम, प्रवक्ता अनिल गिरी, मीडिया प्रभारी रामा (रामायण सिंह), कृष्ण निर्मलकर, राजकुमार पटेल, राय सिंह, दिलीप यादव आदि उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से 1 मई को सायंकाल 4 बजे से विश्व श्रमिक दिवस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के श्रम, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री लाखनलाल देवांगन तथा कोरबा नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती संजू सिंह राजपूत के साथ अनेकों जनप्रतिनिधियों और प्रतिष्ठित अधिकारियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। 27 अप्रैल / मित्तल