राज्य
26-Apr-2025
...


:: बाधक धार्मिक स्थलों को स्थानांतरित करेंगे और अतिक्रमण भी हटायेंगे ; जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य : महापौर भार्गव इन्दौर (ईएमएस)। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने विधायक मालिनी गौड़ और गोलू शुक्ला के साथ शनिवार को गंगवाल बस स्टैंड से सरवटे बस स्टैंड तक प्रस्तावित सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान निगम आयुक्त शिवम वर्मा, एमआईसी सदस्य अभिषेक शर्मा बबलू, पार्षद भारत रघुवंशी, रूपाली पेंढारकर, नगर निगम और इन्दौर विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी तथा क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। दौरे की शुरुआत गंगवाल बस स्टैंड से की गई, जो सिलावटपूरा, मच्छी बाजार होते हुए पंढरीनाथ के सामने से सरवटे बस स्टैंड तक संपन्न हुई। :: सड़क निर्माण में आ रही बाधाएं दूर होंगी :: सड़क मार्ग पर चार प्रमुख धार्मिक स्थल एवं कई अतिक्रमण हैं जो निर्माण में बाधा बन रहे हैं। महापौर ने आपसी सहमति से धार्मिक स्थलों को स्थानांतरित करने और अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया है। :: 9 करोड़ का अतिरिक्त बजट :: सड़क निर्माण कार्य हेतु जनप्रतिनिधियों के द्वारा मुख्यमंत्री से आग्रह कर 9 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट स्वीकृत किया गया है, जिससे कार्य को तेजी से पूरा किया जा सकेगा। :: ट्रैफिक जाम से मुक्ति की दिशा में बड़ा कदम :: महापौर ने कहा कि गंगवाल से सरवटे बस स्टैंड तक की यह सड़क, शहर के एक महत्वपूर्ण ट्रैफिक कॉरिडोर को सुगम बनाएगी। इस सड़क के निर्माण के बाद पश्चिमी क्षेत्र के ट्रैफिक में सुगमता आएगी साथ ही भविष्य में एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को और मजबूत करने के लिए भी इस मार्ग का विशेष महत्व होगा। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस महत्वपूर्ण मार्ग के निर्माण को लेकर स्पष्ट टाइम टेबल तैयार कर सार्वजनिक किया जाए। साथ ही निर्माण क्षेत्र में सेंट्रल लाइन बनाकर अतिक्रमण की स्थिति स्पष्ट की जाए, जिससे नागरिकों को जानकारी मिल सके कि किन निर्माणों को कितना हटाया जाएगा। महापौर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि बारिश से पूर्व, यानी जून अंत तक, सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाए। :: नागरिकों से सहयोग की अपील :: महापौर ने क्षेत्रीय नागरिकों से अनुरोध किया कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाएं और शहर के विकास में सहभागी बनें। धार्मिक संगठनों से भी संवाद कर समाधानात्मक सहमति से कार्य आगे बढ़ाया जाएगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि हम सबका प्रयास है कि इन्दौर का यातायात सुगम बने, नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी। हर बाधा का आपसी संवाद से समाधान किया जाएगा और ओर इन सड़कों का निर्माण कार्य जल्दी ही शुरू किया जाएगा। उमेश/पीएम/26 अप्रैल 2025