राज्य
26-Apr-2025
...


:: महापौर भार्गव ने किया लोकार्पण :: इन्दौर (ईएमएस)। शहरवासियों के लिए गर्व का क्षण आया जब सुदामा नगर में सेंट्रल इंडिया का पहला चेस पार्क बनकर तैयार हो गया। शनिवार को इस अद्वितीय चेस पार्क का लोकार्पण महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया। यह पार्क संस्था एफटीएस युवा इन्दौर के अभियान एक कदम शतरंज की ओर और ऑल इन्दौर चेस एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास का परिणाम है। इस मौके पर ऑल इन्दौर चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल फतेहचंदानी और वरिष्ठ सदस्य डॉ. सुनील सोमानी सहित स्थानीय नागरिक और बड़ी संख्या में बच्चे भी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर प्रवीण ठिप्से और प्रदेश के पहले इंटरनेशनल मास्टर अक्षत खंपारिया शामिल हुए। उन्होंने उपस्थित शतरंज प्रेमियों के साथ खेल से जुड़ी रोचक जानकारियाँ साझा कीं और बच्चों को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर महापौर भार्गव ने कहा कि यदि किसी चीज का उपयोग नहीं होता, तो वह निष्क्रिय हो जाती है। हमारा मस्तिष्क भी उपयोग न करने पर कमजोर हो सकता है। शतरंज एक ऐसा खेल है जो मस्तिष्क को सक्रिय और तेज बनाए रखता है। उन्होंने कहा कि मोबाइल से बच्चों को दूर रखने और शारीरिक-मानसिक विकास के लिए इस प्रकार के प्रयास जरूरी हैं। महापौर ने घोषणा की कि जल्द ही इन्दौर में 36 एकड़ क्षेत्र में एक बड़ा बगीचा विकसित किया जाएगा, जिसमें तालाब और अन्य खेल सुविधाएँ भी होंगी। इसके अलावा, एफटीएस युवा संस्था को प्रेरित करते हुए उन्होंने पाँच और गार्डन विकसित करने की घोषणा की। महापौर ने भविष्य में मेयर चेस स्पर्धा आयोजित करने की भी बात कही। :: चेस पार्क की मुख्य विशेषताएँ :: • 12x12 प्लेटफॉर्म पर विशेष शतरंज चौपाल का निर्माण। • ब्लैक एंड व्हाइट थीम पर आधारित आकर्षक डिजाइन। • स्क्रैप मटेरियल का रचनात्मक उपयोग कर बनाए गए टेबल और बेंचेस। • बच्चों के लिए दैनिक अभ्यास और खेल का अवसर। • मानसिक विकास और रणनीतिक सोच को बढ़ावा देने का एक अभिनव प्रयास। उमेश/पीएम/26 अप्रैल 2025