26-Apr-2025
...


इन्दौर (ईएमएस)। शहर के पश्चिमी क्षेत्र में यातायात समस्या के स्थायी समाधान और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहीद चंद्रशेखर आज़ाद चौराहा (चंदन नगर) पर प्रस्तावित ओवरब्रिज के लिए स्थल निरीक्षण किया। महापौर ने बताया कि चंदन नगर चौराहे पर 50 करोड़ की लागत से ओव्हर ब्रिज का निर्माण किया जाना है, इसके लिए बजट में अवश्यक प्रावधान भी किया गया है। शनिवार को महापौर भार्गव ने प्रस्तावित ओव्हर ब्रिज का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने ओव्हर ब्रिज के ड्राईंग-डिजाइन का अवलोकन किया और निर्माण में आने वाली बाधाओं को भी देखा। जिला अस्पताल से धार रोड़ जाने वाले मार्ग तक किए गए निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, क्षेत्रीय पार्षद महेश चौधरी, एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर, निरंजन सिंह चौहान, नगर निगम एवं इन्दौर विकास प्राधिकरण (IDA) के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासी शामिल हुए। उमेश/पीएम/26 अप्रैल 2025