राष्ट्रीय
26-Apr-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु संधि स्थगित किए जाने पर पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी अपने बयान को लेकर चर्चा में है। उन्होंने कहा कि या तो सिंधु में पानी बहेगा या उनका खून। उनके इस बयान पर भारत से कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है। अब राजद सांसद मनोज झा ने बिलावल भुट्टो जरदारी के बयानों पर कहा, ।।।वे जुल्फिकार अली भुट्टो के पुराने भाषणों को सुन लें और उन्हें पछताना पड़ा था। हिंदुस्तान के साथ सबसे बड़ी बात यह है कि जब हम बने तो आपने जो रास्ता चुना हमने ठीक उसके विपरीत रास्ता चुना और उस पर चल कर हम यहां तक ​​पहुंचे हैं। कोई भी आंतरिक मतभेद हो वह हमारा है। लेकिन आप एक रोग स्टेट के प्रवक्ता के रूप में बोल रहे हैं, इसलिए मैंने कहा कि जुल्फिकार अली भुट्टो क्या बोल रहे थे और बाद में उन्हें क्या बोलना पड़ा। थोड़ा इतिहास का अध्य्यन कर लें, इतिहास काफी कुछ बता देगा। सुबोध\२६\०४\२०२५