राज्य
26-Apr-2025


भोपाल(ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में संचालित जल गंगा संवर्धन अभियान की गतिविधियों को और अधिक विस्तारित किया जाये, जिससे वर्षा के जल को अधिक से अधिक संग्रहित किया जा सके। जल के संग्रहण से जहाँ एक ओर पेयजल स्रोत रिचार्ज हो सकेंगे, वहीं कृषि के लिये भी पर्याप्त जल उपलब्ध हो सकेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि समाज की भागीदारी से जिस प्रकार अभियान अंतर्गत काम हो रहे हैं, उसके सकारात्मक प्रभाव आने वाले समय में देखने को मिलेंगे। उन्होंने वर्षा की एक-एक बूँद के संग्रहण के लिये समाज के सभी वर्गों से सहभागी बनने का आह्वान किया है। भावी पीढ़ी के लिये जल उपलब्धता का सुरक्षा कवच भिण्ड में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत् नगर परिषद मेहगांव के वार्ड नंबर 13 वनखण्डेश्वर मंदिर पर 55.63 लाख रूपये की लागत से वॉटर बॉडी और कुओं की मरम्मत कार्य का भूमि-पूजन किया। उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान को भावी पीढ़ी के लिए जल उपलब्धता का सुरक्षा कवच बताया। मंत्री शुक्ला एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भदौरिया ने जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत वनखण्डेश्वर मंदिर परिसर में बने तालाब पर श्रमदान कर उसकी सफाई की। साथ ही मंदिर प्रांगण में जामुन, आम, आंवला सहित विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया। ऊर्जा मंत्री शुक्ला ने कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में विगत वर्ष चलाये गये जल गंगा संवर्धन अभियान के सार्थक परिणाम देखने को मिले। इस वर्ष भी ये अभियान पूरे प्रदेश में जन अभियान बन गया है। देवास में होमगार्ड जवानों ने क्षिप्रा शुद्धिकरण के लिए किया श्रमदान देवास के होम गार्ड की टीम ने ग्राम हिरली में क्षिप्रा नदी के किनारों पर सफाई अभियान चलाया। होम गार्ड टीम के साथ जनप्रतिनिधि, ग्रमीण, और स्कूली बच्चे भी जुटे और हिरली गांव के तटों से 40 ट्रॉली कचरा बाहर निकाला गया। उज्जैन सिंहस्थ से पहले क्षिप्रा को शुद्ध बनाने के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। छिंदवाड़ा में पानी बचाने के लिये नुक्कड़ नाटक जल गंगा संवर्धन अभियान में छिन्दवाड़ा में विकासखंड-मोहखेड़ के गांव खुनाझिर कलाँ में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। पंचायत परिसर में नवांकुर संस्था-प्रभात युवा विकास मंडल के अभिनेताओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल संरक्षण, स्वच्छता, ठोस कचरा प्रबंधन का संदेश दिया। नुक्कड़ नाटक के बाद जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। हरि प्रसाद पाल / 26 अप्रैल, 2025