*शहर में अन्य स्थानों पर भी स्थापित होंगे जलमंदिर* उज्जैन (ईएमएस)। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा ग्रांड होटल फ्रीगंज के बाहर स्थापित जल मंदिर (वाटर कूलर) का शुभारंभ शनिवार को उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, नगर भाजपा अध्यक्ष संजय अग्रवाल द्वारा किया गया। गर्मी के समय को दृष्टिगत रखते हुए निगम द्वारा ग्रांड होटल, फ्रीगंज के बाहर जल मंदिर (वाटर कूलर) स्थापित किया गया है जिससे नागरिकों को प्यास बुझाने के लिए ठन्डे पानी की उपलब्धता होगी, साथ ही इस दौरान गर्मियों के समय को ध्यान में रखते हुए पक्षियों के लिए पानी एवं भोजन हेतु बर्ड फीडर एवं जल पात्र (सकोरे) का वितरण भी किया गया। जल मंदिर के शुभारंभ पर निगम अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री जी मंशा अनुसार जलगंगा संवर्धन अभियान के तहत हमारे द्वारा आज फ्रीगंज स्थित ग्रांड होटल के बाहर वाटर कूलर स्थापित किया जाकर जल मंदिर का शुभारंभ किया गया है शीघ्र ही शहर के अन्य स्थानों पर भी जल मंदिर स्थापित किए जाएंगे। इस दौरान जोन अध्यक्ष सुरेंद्र मेहर, पार्षद श्रीमती नीलम राजा कालरा, नगर उपाध्यक्ष जगदीश पांचाल, आनंद सिंह खींची, मुकेश यादव, मंडल अध्यक्ष सतीश सिंदल, गजेंद्र खत्री, मुकेश पोरवाल, हरीश सोलंकी, परेश कुलकर्णी, अजय तिवारी, रितेश जटिया, विजय चौहान उपस्थित रहे। ईएमएस/रामचंद्र गिरी/ 26 अप्रैल 2025