उज्जैन (ईएमएस)। वार्ड क्रमांक 03 के क्षेत्रीय पार्षद पंकज चौधरी के प्रयासों से वार्ड अंतर्गत निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा खिलचीपुर मंगलनगर क्षेत्र में लगभग 25 लाख रुपए की लागत से मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का निर्माण करवाया गया है जिसका लोकार्पण शनिवार को विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल द्वारा किया गया। *इस अवसर पर एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, प्रकाश शर्मा, जोन अध्यक्ष विजय सिंह कुशवाहा, सुरेंद्र मेहर, पार्षद दिलीप परमार, मंडल अध्यक्ष विक्रम ठाकुर, नगर उपाध्यक्ष जगदीश पांचाल, मुकेश यादव, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, पार्षद प्रतिनिधि गौपाल अग्रवाल सर्व ऋषि वर्मा, सुभाष डोडिया, अशोक कैथवास एवं क्षेत्र के सम्माननीय नागरिक गण उपस्थित रहे! ईएमएस/रामचंद्र गिरी/ 26 अप्रैल 2025