26-Apr-2025


मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई के दहिसर इलाके से पुणे जाने के लिए निकली एक महिला 12 लाख रुपये के सोने के गहनों से भरा अपना बैग ऑटो रिक्शा में भूल गई। हालांकि, महज आधे घंटे में दहिसर पुलिस ने इलाके में 20 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद रिक्शा का पता लगा लिया। पुलिस के अथक प्रयासों से महिला को उसके गहने वापस मिल गए हैं। दहिसर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की हर जगह सराहना हो रही है। अपने गहने वापस पाकर महिला की खुशी भी साफ़ झलक रही थी। बैग वापस मिलने के बाद महिला ने दहिसर पुलिस को धन्यवाद दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दहिसर इलाके की एक महिला सोने से भरा बैग लेकर अपने घर से पुणे के लिए निकली। इसके लिए वह बोरीवली एसटी डिपो तक रिक्शा से गयीं। चूंकि महिला के पास तीन-चार बैग थे, इसलिए उसने उनमें से कुछ बैग रिक्शा की डिक्की में रख दिए। बोरवली एसटी डिपो पहुंचने के बाद उतरते समय महिला ने सीट और लगेज कंपार्टमेंट से दो बैग उठाए और तुरंत एसटी बस से पुणे के लिए रवाना हो गई। जब एस.टी. बस कुछ दूर चली गई तो महिला को एहसास हुआ कि वह अपना बैग भूल गई है जिसमें बहुमूल्य सोने के आभूषण थे। उन्होंने तुरंत दहिसर पुलिस को इसकी सूचना दी। इस मामले में शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच के लिए दो अलग-अलग टीमें गठित कीं। जोन 12 की पुलिस उपायुक्त स्मिता पाटिल के मार्गदर्शन में दहिसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक होनमाने ने जांच टीम को जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए। जांच दल ने महज आधे घंटे में 20 से अधिक सीसीटीवी फुटेज देखी और ऑटोरिक्शा की पहचान कर ली। पुलिस ने रिक्शा नंबर से रिक्शा चालक का मोबाइल नंबर हासिल किया। फिर उन्होंने उसे फोन करके आभूषणों से भरे बैग के बारे में बताया। रिक्शा चालक द्वारा बैग अपने पास होने का दावा करने के बाद पुलिस ने आभूषणों से भरा बैग जब्त कर लिया। पुलिस ने शनिवार को पीड़िता को बुलाया और सोने से भरा उसका बैग लौटा दिया। बैग प्राप्त करने के बाद महिला और उनके पति ने दहिसर पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। संजय/संतोष झा- २६ अप्रैल/२०२५/ईएमएस