26-Apr-2025
...


इन्दौर (ईएमएस)। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत वर्षा ऋतु से पूर्व समुचित तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में एक बैठक आयोजित की। महापौर भार्गव ने कहा कि आगामी वर्षा ऋतु से पूर्व रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम एवं वाटर रिचार्जिंग सॉफ्ट के माध्यम से भू-जल स्तर को बढ़ाने हेतु बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाए। बैठक में महापौर परिषद सदस्य अभिषेक शर्मा बबलू, राजेश उदावत, पार्षद मुद्रा शास्त्री, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अभिलाष मिश्रा, अभय राजनगवंकर, कार्यपालन यंत्री विवेश जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। उमेश/पीएम/26 अप्रैल 2025