रुड़की (ईएमएस)। उत्तराखंड राज्य के विधायकों को तनाव मुक्ति के गुर सिखाने के लिए विधानसभा में ब्रह्माकुमारीज की अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी का एक कार्यक्रम आयोजित हो, इसके लिए ब्रह्माकुमारीज देहरादून की सबजोनल इंचार्ज राजयोगिनी बीके मंजू दीदी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण से अनुरोध किया है। ब्रह्माकुमारीज की ओर से यह अनुरोध पत्र संस्था से जुड़े गोपाल नारसन ने रुड़की में राज्य मंत्री स्तर श्यामवीर सैनी के आवास पर विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा। नारसन ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण को ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय माउंट आबू चलने का निमंत्रण भी दिया। उन्होंने कहा कि राज्य के विधायकों को राजयोग के अभ्यास से न सिर्फ तनाव मुक्ति मिल सकती है, बल्कि वे लंबे समय तक तन-मन से स्वस्थ रह सकते है। उन्होंने बेहतर जीवन प्रबंधन के लिए बीके शिवानी के कार्यक्रमों को रामबाण औषधि की तरह बताया, जिनमें सहभागिता कर व्यक्ति सुखद अनुभव करता है। इस अवसर पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा भी मौजूद रहे। (फोटो-15) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/26 अप्रैल 2025