26-Apr-2025
...


चिकित्सा स्वास्थ्य एवं सिंचाई सचिव ने कुंभ मेला क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण हरिद्वार (ईएमएस)। आगामी अर्द्धकुम्भ मेले के सफल संचालन हेतु सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं सिंचाई डॉ. आर. राजेश कुमार ने विभिन्न घाटों एवं स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत जिला प्रशासन, सिंचाई व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ डाम कोठी में एक महत्वपूर्ण बैैठक ली। उन्होंने बैठक में कहा कि आगामी अ)र्कुम्भ मेले को कुम्भ की तर्ज पर आयोजित किया जायेगा। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को मां गंगा के दर्शन तथा मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसलिए सभी 104 घाटों (कुल लम्बाई 12.3 किमी.) की मरम्मत तथा सौन्दर्यकरण कार्य समय रहते कर लिया जाये। उन्होंने मरम्मत कार्य चरणबद्ध तरीके से सम्पन्न कराने हेतु घाटों की प्राथमिकता का निर्धारण करते हुए कार्य करने के निर्देश दिये। घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु विशेष ध्यान देने के भी निर्देश सिंचाई विभाग के अभियन्ताओं को दिये। स्थलीय निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी घाटों को आपस में जोड़ने हेतु मायापुर बैराज से ऊपरी गंगा पर जटवाड़ा पुल तक लगभग 3-5 किमी व वैरागी कैम्प की ओर लगभग 2 किमी नए घाटों के निर्माण हेतु सोलिड प्रस्ताव तैयार कर शासन में प्रस्तुत किया जाये। उन्होंने स्लोब, फिजिबिलिटी चैक करते हुए सुरक्षा मानकों के आधार पर ही नए घाटो के निर्माण हेतु साइंटिफिक प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सूखी नदी (खड़खड़ी) पर नया पुल बनाने तथा धनोरी-सिडकल रोड पर स्थित 170 साल पुराने पुल का नवनिर्माण कराने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश मौके पर दिये। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सिंचाई विभाग के अण्डर में आने वाली 26 किमी रोड़ का निर्माण एवं मरम्म्त कार्य भी कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश सिंचाई विभाग के अभियन्ताओं को दिये। उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान चारधाम यात्र की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यात्र पर आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से इस बार 25 मेडिकल रिलीफ पोस्ट बना रहे हैं, इसके अलावा हमारे 50 स्क्रीनिंग पॉइंट्स भी रहेंगे जहां पर हमारे अधिकारी तैनात रहेंगे और यात्रियों की स्क्रीनिंग करेंगे इस बार यह प्रावधान रखा है कि 50 वर्ष से ऊपर आयु के जितने भी यात्री हैं उनकी अनिवार्य स्क्रीनिंग की जायेगी। पिछले साल लगभग 9.50 लाख यात्रियों की स्क्रीनिंग कराई गई थी और इस बार यह आकड़ा उसे भी ज्यादा होगा, ऐसी उम्मीद है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जितने भी डॉक्टर हैं सब की ट्रेनिंग की व्यवस्था की है। स्वास्थ्य विभाग की और से लगभग 60 स्पेशलिस्ट तैनात किए हैं, 40 एमबीबीएस डॉक्टर तैनात किये है, इसके अलावा भारत सरकार से भी विभिन्न एम्स के माध्यम से हमारे पास अभी 16 स्पेशलिस्ट आ गए हैं और 20 से 30 और स्पेशलिस्ट हमें भारत सरकार से मिलेंगे ऐसी उम्मीद है। बहुत अच्छे से अच्छे व्यवस्थित तरीके से हम लोग स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से चार धाम यात्र सुचारू करेंगे पोस्ट है। बद्रीनाथ रूट पर पांच एक्स्ट्रा मेडिकल रिलीफ पोस्ट बना रहे हैं तथा यमुनोत्री जी वाले रोड में दो एक्स्ट्रा मेडिकल रिलीफ पोस्ट बना रहे हैं। इस दौरान जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके सिंह, उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई बीके मौर्य, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई ओम जी गुप्ता, डीसी उनियाल, अनिल राठौर, मनोज कुमार, अभिहीत अधिकारी महिमानन्द जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। (फोटो-13) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/26 अप्रैल 2025